First LOOK: 2018 की धमाकेदार एक्शन फिल्म 'ड्राइव' - रिलीज डेट भी फाइनल!

सुशांत सिंह राजपूत और जैकलीन फर्नांडीस स्टारर फिल्म 'ड्राइव' का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। साथ फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा भी कर गई है। बता दें, धर्मा प्रोडक्शन की यह फिल्म 2018 होली में रिलीज होगी.. यानि की 2 मार्च, 2018।


फाइनल है ये धमाकेदार सीक्वल.. लेकिन सलमान खान REPLACE

ड्राइव इसी नाम से बने हॉलीवुड फिल्म की रीमेक है। यह एक धमाकेदार एक्शन फिल्म होगी.. जिसके निर्देशन का जिम्मा तरूण मनसुखानी ने संभाला है। याद दिला दें, तरूण की आखिरी फिल्म साल 2008 में थी- दोस्ताना।

ड्राइव में जैकलीन स्ट्रीट रेसर बनी हैं.. वहीं, सुशांत पहली बार फुल एक्शन फिल्म करने वाले हैं। एक्टर्स ने कहा है कि यह एक अलग तरह की एक्शन फिल्म होगी। जिसके लिए काफी ट्रेनिंग भी दी गई है।

Comments

Popular posts from this blog

Nitish Kumar resigns as Bihar CM again - July 26, 2017

Windows Meltdown patch: No more security updates for your PC if your AV isn't compatible